Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

1971 का युद्ध: पाकिस्तान के खिलाफ इन खतरनाक हथियारों का हुआ था इस्तेमाल, दुश्मन देश के निकल गए थे आंसू

फाइल फोटो

India Pakistan War 1971: किसी भी युद्ध में जीत और हार हथियारों पर निर्भर करती है। जिस सेना के पास जितने बढ़िया और मॉर्डन हथियार होंगे उसका पलड़ा उतना ही भारी होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में भीषण युद्ध (India Pakistan War) लड़ा गया था। यह युद्ध बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) की आजादी के लिए लड़ा गया था। युद्ध में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति वाहिनी (विद्रोह सेना) और इंडियन आर्मी ने मिलकर मोर्चा संभाला था।

युद्ध में पाकिस्तान इतनी बुरी तरह से हारा जिसे यादकर वह आज भी शर्मसार हो जाता है। इस युद्ध में पाकिस्तान की इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती हुई थी। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था। युद्ध में पाकिस्तानी सेना के सैकड़ों हथियारों को भी जब्त कर लिया गया था।

जम्मू-कश्मीर: जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार, सप्लाई करते थे हथियार और गोला-बारूद

किसी भी युद्ध में जीत और हार हथियारों पर निर्भर करती है। जिस सेना के पास जितने बढ़िया और मॉर्डन हथियार होंगे उसका पलड़ा उतना ही भारी होगा। 1971 के युद्द में भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी सेना ने ऐसे ही बेहतरीन हथियारों का इस्तेमाल किया था। सेना ने स्मिथ एंड वेसन मॉडल 10 रिवॉल्वर, एसकेएस राइफल या चीनी राइफल, भारतीय एसएलआर राइफल, स्टर्लिंग सब-मशीनगन, चीनी लाइट मशीनगन, एके-47 राइफल, ली एनफील्ड 303 राइफल, ब्रिटिश स्टेन गन, एचई-36 ग्रेनेडेड का इस्तेमाल किया गया था।

इनके अलावा सेना ने एमजी 42 मशीनगन, 105 एमएम हॉवित्जर, ब्रेन गन या ब्रिटिश 303 लाइट मशीनगन, मोर्टार, 120 मिमी हैवी मोर्टार, जेडबी 53 मशीनगन, जी 3 राइफल, टाइप 53 मशीनगन, चाइनीज रॉकेट लॉन्चर, एम 40 रिकॉयलेस राइफल, एनईआरजीए एंटी-टैंक राइफल ग्रेनेड, एम 18 रिकॉयलेस राइफल, तुला टोकरेव 33 पिस्तौल, इतालवी 9 मिमी 3842 बेरेटा मॉडल 38 (सब मशीनगन) और एसए 44 राइफल का भी इस्तेमाल किया था।