Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

शादी में शरीक होने के लिए दो दिन बाद जाना था घर, एक दिन पहले ही पहुंच गया पार्थिव शरीर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए 4 जवानों में से एक जवान गोरखपुर का भी था। गोरखपुर के रहने वाले दंतेश्वर मौर्य छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात थे। 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा में जब नक्सली हमला हुआ उस वक्त दंतेश्वर ही बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी चला रहे थे। इस हमले में भीमा मंडावी की भी मौत हो गई थी।

शहीद दंतेश्वर मौर्य कौड़ीराम क्षेत्र के माहोपार गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी मीनाक्षी कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय बड़हलगंज सेकेंड में सहायक अध्यापिका हैं। शहीद का परिवार बड़हलगंज में रहता है। दन्तेश्वर का सात साल का एक बेटा है। उसका नाम आग्रह मौर्य है। वह अपनी मां मीनाक्षी के साथ बड़हलगंज में ही रहता है।

दंतेश्वर की शहादत की खबर मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। शहीद दंतेश्वर मौर्य एक महीने पहले ही छुट्टियों में घर आए थे। 12 अप्रैल को उनकी भतीजी की शादी है, जिसके लिए उन्हें दो दिन बाद ही घर जाना था। पर शादी के मौके पर घर में मातम का माहौल है। पत्नी मीनाक्षी के विद्यालय में भी उनकी की शहादत की खबर से शोक व्याप्त है। स्कूल में सभी शिक्षकों ने सभा कर दंतेश्वर को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे मतदान