Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय सेना के खिलाफ खास भाले का इस्तेमाल करते हैं चीनी सैनिक, जानें क्या होता है ये

File Photo

Chinese Army Weapons: भाला एक ऐसे शस्त्र को कहते हैं जो आम तौर पर लकड़ी के एक डंडे से बना होता है, जिसपर धातु से बनी नोक होती है। यह नोक इस कदर पैनी होती है कि इंसान के शरीर से पलभर में आर-पार हो जाती है। इन हथियारों के वार ने हमारे वीर सपूत हमसे छिन लिए।

 LAC पर बीते कुछ समय में तनाव की स्थिति बरकरार है। चीनी सेना विस्तारवादी की नीति के तहत हमारे क्षेत्रों को हड़पने की फिराक में हैं। हाल के महीनों में यह बात सामने आई है कि झड़प की स्थिति में भारतीय सेना (Indian Army) के खिलाफ चीनी सैनिक भाले और धारदार हथियारों (Chinese Army Weapons) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बीते साल जून में भारतीय सेना और चीनी सेना की भिड़ंत में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के खिलाफ चीनी सैनिक भाला और कांटेदार हथियार लेकर आए थे। इन हथियारों के वार ने हमारे वीर सपूत हमसे छिन लिए।

वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज C-130J सुपर हरक्यूलिस, जानें इसकी खासियत

भाला एक बेहद ही खतरनाक हथियार माना जाता है। दरअसल, भाला एक ऐसे शस्त्र को कहते हैं जो आम तौर पर लकड़ी के एक डंडे से बना होता है, जिसपर धातु से बनी नोक होती है। यह नोक इस कदर पैनी होती है कि इंसान के शरीर से पलभर में आर-पार हो जाती है। भाले को चलाने के लिए भी विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है।

ये भी देखें-

इसके साथ ही चीनी सैनिक बेस बॉल के बैट पर कांटेदार तार लगाकर लाए थे। इससे भी सेना को भारी नुकसान पहुंचा था। बिना गोलीबारी के हुई इस हिंसक झड़प में हमारे सैनिकों ने भी डटकर सामना किया और चीनी सैनिकों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, चीनी सैनिकों को कितना नुकसान पहुंचा था, इसका खुलासा चीनी सरकार ने नहीं किया है।