Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

बिहार के जमुई में नक्सलियों का उपद्रव, मजदूरों के साथ मारपीट कर जेसीबी में लगाई आग

जमुई में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी में आग लगा दी।

बिहार के जमुई जिले के नक्सल प्रभावित चकाई में भाकपा माओवादी के नक्सलियों (Naxals) ने सड़क निर्माण में काम कर रहे वाहनों में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक,  7 जून की देर रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Maoist) के लोगों ने जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत बोंगी में सड़क निर्माण कंपनी की तीन जेसीबी (JCB) में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने आए नक्सलियों (Naxalites) ने इस दौरान निर्माण कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट भी की।

नक्सलियों (Naxals) ) की इस करतूत से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने आए लगभग एक दर्जन नक्सली हथियारों से लैस थे। बता दें कि जमुई जिले में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पोझा बरमोरिया सड़क का निर्माण एक निर्माण कंपनी करवा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।