Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

विशाखापट्टनम में नक्सलियों ने किया बम धमाका, 2 चरवाहों की मौत

सांकेतिक तस्वीर।

विशाखापट्टनम में नक्सलियों (Naxals) ने सोमवार को एक बड़ा बम धमाका किया है। इस धमाके की वजह से दो मवेशी चरवाहों की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेडा बयालु मंडल के कोंडुरू गांव में नक्सलियों (Naxals) ने एक लैंड माइन ब्लास्ट किया। पुलिस ने ये भी आशंका जताई है कि नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए ये सेटअप किया था।

हालांकि अभी तक तथ्य खुलकर सामने नहीं आ पाए हैं, जांच जारी है। देश पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस बीच नक्सली भी तेजी से सक्रिय हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग, बीजापुर में भी हुई एक की गिरफ्तारी

हालांकि सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, और काफी हद तक इसमें सफलता भी मिली है, लेकिन मौका लगते ही नक्सली अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

सोमवार रात नक्सलियों ने पश्चिम बंगाल में BSF के एक कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें दो अधिकारी समेत एक जवान शहीद हो गया।

इस हमले में बीएसएफ के जवान अनुज सैनी शहीद हो गए थे। वह पश्चिम बंगाल के किशनगंज में तैनात थे और सरसावा के गांव सैदपुरा के निवासी थे।

ये भी देखें-