Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: 8 नक्सलियों को ढेर करने वाले इस अधिकारी को मिलेगा शौर्य पदक

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़: राज्य में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर सामने आई है कि नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया को सरकार शौर्य पदक से नवाजेगी।

जितेंद्र एसैया जांबाज अधिकारी हैं और करीब आधा दर्जन मुठभेड़ों में शामिल रहे इस अधिकारी ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। इस समय वह रायगढ़ में पोस्टेड हैं।

Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 80 लाख के पार, बीते 24 घंटे में आए 48,648 नए केस

उनकी बहादुरी के बारे में कई किस्से सुने जाते हैं। एक बार चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोंटा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी को ऑपरेशन पर भेजा गया था। इस दल को उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया नेतृत्व दे रहे थे। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई और इस टीम ने 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया और एक इंसास रायफल बरामद कर ली।

अब सरकार ने इस अधिकारी के नाम को शौर्य पदक के लिए प्रस्तावित किया है। ये नक्सल प्रभावित एरियों में काम करने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणा की बात है।