Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: ‘लोन वर्राटू अभियान’ का असर, दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

File Photo

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के कुआकोंडा थाने में 10 हजार के इनामी नक्सली (Naxalite) वेट्टी मरकाम उर्फ सुक्कु ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत लगातार कामयाबी मिल रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली (Naxalites) लगातार सरेंडर (Surrender) कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जिले के कुआकोंडा थाने में 10 हजार के इनामी नक्सली (Naxalite) वेट्टी मरकाम उर्फ सुक्कु ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए 35 हजार से ज्यादा नए केस, टीकाकरण में बना ये रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली साल 2014 श्यामगिरि घाटी में जवानों पर हमला करने की घटना में शामिल था। इस हमले में कुआकोंडा थाना प्रभारी सहित चार अन्य जवान शहीद हुए थे।

ये भी देखें-

दंतेवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि एक तरफ दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू यानी घर वापसी योजना को लगातार सफलता मिल रही है। सालों से नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे नक्सली आम जनजीवन जीने के लिए आत्मसपर्मण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। वहीं, जिला पुलिस, केंद्रीय बलों के साथ संयुक्त टीम बनाकर लगातर सर्चिंग अभियान चला रही है, जिसका नतीजा है कि आए दिन यहां कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं।