Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Chhattisgarh: हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है बिलासपुर, एक मार्च से शुरू हो जाएगी उड़ान

पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि देश में सीधी इंटरनेशनल रूट भी तैयार हों। जैसे यूएस, कनाडा जाने के लिए हमें पहले सिंगापुर या दुबई जाना होता है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि एक मार्च से बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की सुविधा शुरू हो जाएगी। वे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे थे।

उन्होंने ने कहा कि जब हम एयर कनेक्टिविटी देते हैं तो उसके रूट की प्लानिंग करते हैं। हमने नई दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, भोपाल और बिलासपुर का रूट बनाया है। बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है। अब एक मार्च से बिलासपुर से उड़ान शुरू हो जाएगी।

पाकिस्तान गए करीब 100 कश्मीरी युवा गायब, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि देश में सीधी इंटरनेशनल रूट भी तैयार हों। जैसे यूएस, कनाडा जाने के लिए हमें पहले सिंगापुर या दुबई जाना होता है। हम चाहते हैं कि देश में ही ऐसा रूट बने, जिससे सीधे यूएस या कनाडा की फ्लाइट शुरू हो जाए।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि साल 2006 में जब उनकी सरकार थी, तब दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट का निजीकरण किया गया। उस निजीकरण से 29 हजार करोड़ रुपये सरकार को मिले, जिसे दूसरे एयरपोर्ट के विकास कार्य में लगाया जा रहा है। रहा सवाल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का तो निजीकरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।

ये भी देखें-

किसानों के मुद्दे को लेकर पुरी (Hardeep Singh Puri) ने दावा किया कि जल्द ही किसानों का मुद्दा भी खत्म कर लिया जाएगा। इसे लेकर लगातार बातचीत जारी है। हमारी नियत साफ है, जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।