पाकिस्तान गए करीब 100 कश्मीरी युवा गायब, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

बीते तीन साल में वैध वीजा पर पाकिस्तान (Pakistan) गए करीब 100 कश्मीरी युवा (Kashmiri Youth) लापता हो गए हैं। वे या तो वापस नहीं आए हैं या यहां आने के बाद गायब हो गए हैं।

Kashmiri Youth

सांकेतिक तस्वीर।

सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन साल से अधिक समय में सात से अधिक दिनों के लिए वैध वीजा पर यात्रा करने वाले कश्मीरी युवाओं (Kashmiri Youth) की जानकारी इकट्ठी कर रही हैं।

बीते तीन साल में वैध वीजा पर पाकिस्तान (Pakistan) गए करीब 100 कश्मीरी युवा (Kashmiri Youth) लापता हो गए हैं। वे या तो वापस नहीं आए हैं या यहां आने के बाद गायब हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये युवा आतंकी गतिविधियों में शामिल होकर या तो पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं या यहां आतंकवादी समूहों के संभावित स्लीपर सेल बन गए हैं।

इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दरअसल, लापता युवा मुख्य रूप से मध्यम वर्ग से संबंध रखते हैं और उन्हें कश्मीर में आतंकवाद (Terrorism) का नया चेहरा बताया जा रहा है। वे संभवत: हथियारों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जो नियंत्रण रेखा पर कड़ी सतर्कता के कारण उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गांवों को बनाया निशाना, दागे मोर्टार, आईबी पर भी फायरिंग

अधिकारियों के मुताबिक, बाघा बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन साल से अधिक समय में सात से अधिक दिनों के लिए वैध वीजा पर यात्रा करने वाले कश्मीरी युवाओं (Kashmiri Youth) की जानकारी इकट्ठी कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान गए कश्मीरी युवाओं (Kashmiri Youth) को पूछताछ के लिए बुलाया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने उनके लौटने के बाद उनकी गतिविधियों का उचित विश्लेषण किया। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान जाने वाले लोगों से उनकी यात्रा का उचित कारण जाना। इन लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की गई और इनकी पृष्ठभूमि की छोटे से छोटे स्तर पर पुष्टि की गई।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 11,831 नए केस, दिल्ली में काबू में हालात

सुरक्षा एजेंसियों के विभिन्न अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में पिछले साल अप्रैल में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के बाद उस समय सुरक्षा बल सतर्क हो गए, जब उन्हें यह पता चला कि इनमें से शामिल एक आतंकवादी स्थानीय नागरिक हैं, जो साल 2018 में पाकिस्तान गया था और इसके बाद लौटा ही नहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल एक से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों के युवाओं को घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के समूहों में देखा गया और वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गए थे और इसके बाद कभी नहीं लौटे।

ये भी देखें-

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नए लोगों को आतंकवादी समूहों में शामिल करने के लिए छह सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन खुफिया जानकारी के अनुसार, कुछ युवाओं को आसानी से उपलब्ध विस्फोटकों की मदद से आईईडी (IED) बनाने का तरीका एक सप्ताह के भीतर ही सिखा दिया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें