Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

नक्सलवाद की कहानी है ZEE5 की वेब सीरीज ‘नक्सलबाड़ी’, दिखेगा स्टोरी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बो

‘नक्सलबाड़ी’, (Naxalbari) ZEE 5 की ओरिजिनल वेब सीरीज है और इसमें 9 एपिसोड हैं। इस सीरीज में भारत में पनपे नक्सली आंदोलन से जुड़ी कहानी है।

नई दिल्ली: अगर आप नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर कोई वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। ZEE5 की वेब सीरीज ‘नक्सलबाड़ी’ (Naxalbari) आपको नक्सलवाद की गहराई से परिचय करवाएगी। इसका ट्रेलर 4 नवंबर को ही लॉन्च कर दिया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें नक्सलवाद को बहुत गहराई के साथ दिखाया गया है क्योंकि एडवांस हथियार, नक्सल ऑपरेशन और लाल सलाम की कहानी, इसमें सब कुछ है।

इस सीरीज को पार्थो मित्रा ने डायरेक्ट किया है और इसके स्क्रीनप्ले और डायलॉग में भी दम नजर आ रहा है। सीरीज का निर्माण अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक निशंदर ने किया है।

छत्तीसगढ़: सरेंडर करने वाले नक्सली कर रहे पुलिस की मदद, नक्सल ऑपरेशन्स में मिल रही सफलता

‘नक्सलबाड़ी’, (Naxalbari) ZEE 5 की ओरिजिनल वेब सीरीज है और इसमें 9 एपिसोड हैं। इस सीरीज में भारत में पनपे नक्सली आंदोलन से जुड़ी कहानी है।

इसे पहली वेब सीरीज माना जा रहा है, जो नक्सलवाद के मुद्दे पर आई है और इतनी गहराई से इस मुद्दे को रेखांकित कर रही है। नक्सलवाड़ी वेब सीरीज में एक एसटीएफ जवान की कहानी भी दिखाई गई है।

इस वेब सीरीज में, राजीव खंडेलवाल, टीना दत्ता, श्रीजीता डे, सत्यदीप मिश्रा और आमिर अली ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।

देखें ट्रेलर-