Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

यूपी में होने वाला था सीरियल ब्लास्ट, यूपी पुलिस ने दो आतंकियों को दबोचकर आतंकी योजना को किया नाकाम

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने एक बड़े आतंकी घटना का पर्दाफाश किया है। जिसके तहत आतंकी संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया गया है। इनकी योजना यूपी सहित पूरे देश को बसंत पंचमी के मौके पर एक साथ सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी थी। साथ ही इनके निशाने पर बड़े हिंदू संगठन के नेता और वीआईपी लोग थे। गिरफ्तार दोनों आतंकी केरल के रहने वाले हैं।

रक्षा मंत्री ने किया ई-छावनी बोर्ड पोर्टल की शुरुआत, 62 छावनी बोर्डों के 20 लाख निवासियों को मिलेगी सुविधा

पुलिस गिरफ्त में आये इन आतंकियों (Terrorists) के पास से बड़ी संख्या हथियार  व कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनों पीएफआई के हार्डकोर सदस्य हैं और यूपी में पीएफआई (PFI) के सदस्यों को बम ब्लास्ट करने के लिए विस्फोटक बांट रहे थे।

उल्लेखनीय है कि आज 17 फरवरी को पीएफआई (PFI) का स्थापना दिवस है। इस दिन संगठन के आतंकी देश में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर इस एनिवर्सरी को मनाते हैं। पुलिस ने आतंकियों (Terrorists) के इस खतरनाक मंसूबों को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार पीएफआई आतंकियों (Terrorists) की शिनाख्त केरल के  पत्थानामथिटटा निवासी अन्सद बदरुद्दीन और कालीकट निवासी फिरोज खान के तौर में हुई है। जहां आतंकी बदरुद्दीन पीएफआई का मिलिट्री कमांडर है। उनके पास से 16 उच्च क्षमता के विस्फोटक, एक्सप्लोसिव डिवाइस डेटोनेटर, बैटरी व तार, एक 32 बोर की पिस्टल, 7 कारतूस और 12 अलग-अलग जगहों के रेलवे टिकट बरामद हुए हैं।

यूपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो आतंकी कुकरेल तिराहे के पास किसी बड़ी घटना की फिराक में है। जिसके बाद यूपी एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार, पीएफआई के दोनों आतंकी (Terrorists) छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर नये सदस्यों को आतंकी हमलों की ट्रेनिंग दे रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी फिरोज खान संगठन से जुड़े लोगों को बम व हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था।