Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

नक्सली इलाकों के लिए सुरक्षा और विकास महत्वपूर्ण मुद्दे- केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार

केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार (K Vijay Kumar) ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Area) की स्थिति अब पहले से बेहतर है। सुरक्षा और विकास पर रणनीति बनाई जा रही है। संभाग में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार (K Vijay Kumar) ने कहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Area) में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ वहां का विकास भी किया जाएगा।

विजय कुमार ने 26 नवंबर को कोडिनेटर सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सली इलाकों के लिए सुरक्षा और विकास दोनों महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।

नक्सली नेता अभिजीत यादव और उसकी पत्नी पर ED ने दर्ज किया मनी लॉड्रिंग का केस

नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Area) की स्थिति अब पहले से बेहतर है। सुरक्षा और विकास पर रणनीति बनाई जा रही है। संभाग में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में नक्सली आत्मसमर्पण की अलग-अलग नीति है।

ये भी देखें-

खुफिया विभाग को मजबूत करने के संबंध में उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को आपसी समन्वय बना कर खुफिया तंत्र को मजबूत करना चाहिए। बता दें कि विजय कुमार ने अपने बस्तर (Bastar) दौरे के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने बीजापुर और सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।