Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Police Naxali Encounter: बीहड़ों में घंटों गरजी बंदूकें, 1 नक्सली ढेर, कई सामान बरामद

पुलिस ने जंगल से एक नक्सली का शव एवं एके-47 बरामद किया है।

Police Naxali Encounter: सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का बड़ा कमांडर नवीन यादव अपने दस्ते के साथ झारखंड के सिमडेगा स्थित बीहड़ों में पहुंचा हुआ है। ऐसी आशंका है कि इस जंगल में उसकी मुलाकात संगठन के किसी और दस्ते से होने वाली थी और यह सभी साथ मिलकर किसी बड़ी साजिश की तैयारी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले कि नवीन यादव का दस्ता अपने साथियों से मिलता पुलिस को उनके जंगलों में होने की खबर लग गई। खबर मिलते ही नक्सलियों को घेरने के लिए सीआरपीएफ 94 बटालियन और राज्य पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर सबसे पहले एक टीम बनाई।

पुलिस पूरी तैयारी के साथ बुधवार यानी 19, जून 2019 को बानो प्रखंड स्थित उरमी के जंगलों में सर्च अभियान चलाने पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही नक्सली घबरा गए और उनपर गोलियां बरसाने लगे। लेकिन पहले से ही पूरी तैयारी में आई पुलिस ने नक्सलियों को जरा भी मौका नहीं दिया और तुरंत मोर्चा संभाल लिया। उरमी के जंगल में चली घंटों मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से घबराए नक्सली अब पीछे हटने लगे।

नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने जंगल से एक नक्सली का शव एवं एके-47 बरामद किया है। पुलिस ने मारे गए नक्सली के पास से दो मैगजीन, 30 कारतूस, चार खोखा, 15 मोबाइल चार्जर, 15 सिम एवं दो बैग के अलावा अन्य सामान भी बरामद किए हैं। बता दें कि जंगल के आसपास नक्सली सुरेश एवं नवीन का दस्ता होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। संभवत इसी दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इधर एसपी संजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए का कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।

 

अन्य थाना क्षेत्रों से मारे गए नक्सली की तस्वीर भेज कर पहचान के लिए प्रयास पुलिस कर रही है । एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर हुई सटीक कार्यवाही के कारण ही यह सफलता मिली है। इस सफलता में जिला पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। घटना के बाद अभी भी उरमू जंगल के आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी है।

छोटे नक्सली बड़ा काम! प्रशासन के लिए सिरदर्द हैं हर जिले में मौजूद बाल नक्सली दस्ता