Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

NIA के रडार पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नुन और हरदीप सिंह निज्जर, होगी ये कार्रवाई

NIA

NIA के एक अधिकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत की जा रही है। इसमें पन्नुन की अमृतसर और निज्जर की जालंधर स्थित अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादियों गुरपतवंत सिंह पन्नुन और हरदीप सिंह निज्जर पर शिकंजा कसा है। NIA इनकी अचल संपत्तियों को कुर्क करेगी।

आतंकी पन्नुन अमेरिका आधारित प्रतिबंधित संगठन सिख्स ऑफ जस्टिस (SFJ) का सदस्य है, वहीं जबकि निज्जर कनाडा आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स का मुखिया है।

ये भी पढ़ें- ड्रैगन की एक और नापाक हरकत, रेजांग ला में चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

NIA के एक अधिकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत की जा रही है। इसमें पन्नुन की अमृतसर और निज्जर की जालंधर स्थित अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि पन्नुन और निज्जर समेत 9 को यूएपीए ऐक्ट के प्रावधानों के तहत इसी साल जुलाई में आतंकी घोषित किया गया था।

बता दें कि आतंकियों के खिलाफ इस समय तेजी से मुहिम चलाई जा रही है। आतंक और आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार गंभीर है और लगातार कदम उठा रही है।

ये भी देखें-