Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात नक्सली शंकर

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर मारा गया। जिसकी पहचान कुख्यात माओवादी शंकर उर्फ़ कमलू के रूप में हुई है। सरकार की ओर से उसके सिर पर पांच लाख रूपए का इनाम था। प्रशासन को काफी समय से कमलू की तलाश थी। घटना दंतेवाड़ा के मिरतुर थाना क्षेत्र की है, जहां 23 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद हुई सर्चिंग में एक शव बरामद हुआ जो कुख्यात नक्सली शंकर का है। मारे गए नक्सली के पास से 9 MM की एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा इलाके में फुलगट्टा के जंगलों में पुलिस सर्च आपरेशन कर रही थी कि अचानक नक्सलियों से सामना हो गया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें भैरमगढ़ एरिया कमेटी मेंबर और नक्सल कमांडर शंकर उर्फ़ कमलू मारा गया।

यह भी पढ़ें: एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने डाले हथियार