Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

12 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने हेतु सरकार से मांगी गई अनुमति

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त ने गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर 12 नक्सलियों (Naxali) के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। नक्सलियों की इस लिस्ट में कई महिला नक्सली (Naxali) भी शामिल है। 
 
ये पूरा मामला पश्चिमी सिंहभूम के सोनूवा थाने से संबंधित है। आरोपित भाकपा माओवादी के नक्सलियों (Naxali) पर 21 सितंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि सोनूवा क्षेत्र में सीआरपीएफ सेट- 3 और जिला बल गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए निकले थे।माओवादियों को पुलिस बल के आने की भनक लगी गई थी और वो पहाड़ एवं जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
 
घटनास्थल से सर्च के क्रम में गोली व विस्फोटक के साथ-साथ अन्य सामान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किए गए थे, इसके बाद पुलिस के बयान पर नक्सलियों (Naxali) के विरुद्ध देशद्रोह के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब मुकदमा चलाने के लिए सरकार की अनुमति मांगी गई है।
 

पढ़ें- झारखंड: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उग्रवादी संगठन JJMP के दो सदस्य गिरफ्तार

 
जिन नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी जा रही है उनका नाम निम्नवत है।