Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: PLFI नक्सली राजू गोप गिरफ्तार, रांची में छिपकर रह रहा था ये शातिर, पिस्तौल और कारतूस बरामद

इस बार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद बुधवार को राजू गोप (Raju Gope) को पाली पंडरा मोड़ के पास से पकड़ लिया गया। उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रांची: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। ताजा मामला ये है कि रांची पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) के शातिर नक्सली राजू गोप (Raju Gop) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 पिस्टल, 81 कारतूस और 19 मोबाइल फोन बरामद किए। राजू गोप पहले सीठीओ टीओपी से फरार हो गया था, इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इस बार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद बुधवार को राजू गोप (Raju Gope) को पाली पंडरा मोड़ के पास से पकड़ लिया गया। उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Coronavirus: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 16,738 नए केस

राजू गोप रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई को मजबूत करने की कोशिश में लगा था। उसके पास से 19 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

वो इन मोबाइल के जरिए लेवी वसूलने समेत कई अपराध करता था। पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी काफी अहम है क्योंकि उसके पकड़े जाने पर इलाके में शांति होगी।