Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, निमियाघाट के पारसनाथ तलहटी में की पोस्टरबाजी

नक्सलियों (Naxalites) ने पोस्टरबाजी करके दहशत फैलाई है। नक्सलियों ने कई पेड़ों पर पोस्टर लगाए हैं और भाकपा माओवादी एकता जिंदाबाद लिखा है, साथ ही 15 अगस्त का विरोध किया है।

गिरिडीह: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कार्रवाई जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला निमियाघाट के पारसनाथ तलहटी में स्थित गलागी और मधुपुर के बीच के जंगलों का है।

यहां नक्सलियों (Naxalites) ने पोस्टरबाजी करके दहशत फैलाई है। नक्सलियों ने कई पेड़ों पर पोस्टर लगाए हैं और भाकपा माओवादी एकता जिंदाबाद लिखा है, साथ ही 15 अगस्त का विरोध किया है।

झारखंड: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हमला कर सकते हैं नक्सली, अलर्ट जारी

नक्सलियों ने मधुपुर स्थित ओवरब्रिज पर भी पोस्टरबाजी की है। पुलिस को जैसी ही ये सूचना मिली तो फौरन मौके पर फोर्स भेजी गई और सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है।

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक कई नक्सली मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और इलाके में दहशत फैलाना चाहते हैं।