Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Jammu Kashmir: सोपोर में CRPF ने लगाया मेडिकल कैंप, लोगों को मिलीं ये सुविधाएं

जम्मू-कश्मीर (Jammu के सोपोर के चिंकीपोरा में सीआरपीएफ (CRPF) की 179वीं बटालियन ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर (Medical Camp) लगाया गया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) हमेशा आम लोगों के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाता है। आम नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह बल हर वक्त तत्पर रहता है।

इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर के चिंकीपोरा में सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर (Medical Camp) का आयोजन किया गया।

Dilip Kumar: अपने आईकॉनिक रोल की वजह से बने हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’, ऐसा रहा दिलीप कुमार की जिंदगी का सफर; देखें PHOTOS

इस मेडिकल कैंप में लोगों को फ्री चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी गईं। इस शिविर में 500 से अधिक लोगों को Cपरामर्श एवं दवाएं दी गईं। शिविर में लोगों को COVID-19 से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों को सेनिटाइजेशन किट बांटे गए।

कैंप में लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मास्क, स्वच्छता, सामाजिक दूरी और टीकाकरण की भूमिका के महत्व के बारे में बताया गया।

ये भी देखें-

बता दें कि सीआरपीएफ मददगार हेल्पलाइन भी जम्मू-कश्मीर के लोगों की सहायता के लिए मौजूद है। इसके अलावा, सीआरपीएफ (CRPF) की बटालियन भी आए दिन जनकल्याण से जुड़े काम करती है।