Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पाक पीएम इमरान खान के बाद अब रेल मंत्री शेख रशीद ने दी परमाणु हमले की धमकी

पाक पीएम इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कश्मीर मुद्दे पर परमाणु हमले की धमकी दी है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार बयानबाजी कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में तो उसकी दाल नहीं गली, लेकिन वह अपनी कोरी धमकियां देने से बाज नहीं आ रहा। आए दिन पाकिस्तान की ओर से कोई न कोई गीदड़ भभकी आती रहती है। पाक पीएम इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कश्मीर मुद्दे पर परमाणु हमले की धमकी दी है। रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम हैं जो एक सीमित इलाके को अपना निशाना बना सकते हैं।

शेख रशीद ने कहा, भारत ने दो सियासी गलतियां कीं। एक भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया। अगर हिंदुस्तान परमाणु बम का परीक्षण नहीं करता तो पाकिस्तान भी नहीं करता। फिर दूसरी गलती पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कर दी है। ये मोदी की भूल है कि वह सोचते हैं कि कश्मीरी अपनी आजादी की लड़ाई छोड़ देंगे। अब कश्मीर का मुद्दा पूरी दुनिया में ज्वलंत बन गया है। रेल मंत्री शेख रशीद वही हैं जो अक्टूबर-नवंबर महीने में दोनों देशों के बीच युद्ध की भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास परमाणु हमले के अलावा कोई गुंजाइश ही नहीं है।

पढ़ें: इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिले डिप्टी हाई कमिश्नर, 3 साल बाद मिली कॉन्सुलर एक्सेस

हमारी टारगेटेड सोच होनी चाहिए। अगर कोई पाकिस्तान की सरहद की तरफ बढ़ता है तो हमारे पास स्मार्ट बम हैं। ये बम जहां हथियार होंगे, उसे ही निशाना बनाएंगे। जब पत्रकार ने हैरानी जताते हुए परमाणु युद्ध की धमकी के बारे में फिर से पूछा तो शेख रशीद ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि हम मुल्क गंवा दें। इसके बाद शेख रशीद कश्मीर में कथित अत्याचार की बात करने लगे। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की सलामती का वक्त आएगा तो हम सारे विकल्प इस्तेमाल करेंगे।

रशीद ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) का भी जिक्र किया। रशीद ने कहा, “पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने खतरनाक जुमला बोला था कि भारत और पाकिस्तान एक मुल्क था। भारत अपनी मुस्लिम आबादी को निशाना बनाने के लिए ही असम में एनआरसी लेकर आया है। भारत में अभी कई पाकिस्तान बन सकते हैं।” रशीद ने कहा कि पाकिस्तान तो शांति की नीति पर चल रहा है लेकिन भारत ने कश्मीर में आक्रामक और हिंसक रणनीति अपना ली है।

पढ़ें: सीमा पर तैनात होगा भारतीय सेना का पहला इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप, दुश्मनों के छुड़ा देंगे छक्के