Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बाल-बाल बचे CRPF के जवान, सर्च ऑपरेशन जारी

फाइल फोटो

Jammu and Kashmir: सोमवार शाम को CRPF की 90 बटालियन की एक टीम अरवानी इलाके में गश्त कर रही थी, उसी दौरान आतंकियों ने यूबीजीएल ग्रेनेड दागा। हालांकि निशाना चूक गया और जवान इस हमले से बच गए।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने की कोशिश की है। मामला अरवानी इलाके का है, जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाया और उन पर ग्रेनेड से हमला किया।

हालांकि आतंकियों का निशाना चूक गया और कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। हमले के बाद सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए हैं और इस पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को CRPF की 90 बटालियन की एक टीम अरवानी इलाके में गश्त कर रही थी, उसी दौरान आतंकियों ने यूबीजीएल ग्रेनेड दागा। हालांकि निशाना चूक गया और जवान इस हमले से बच गए।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 55 लाख के पार, 24 घंटे में आए 75,083 नए मामले

इसके बाद से ही इलाके में देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आतंकियों की कोई खबर नहीं लग सकी है।

इससे पहले सोमवार सुबह भी आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था। आतंकियो ने नौगाम इलाके में सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद इलाके को सीज कर दिया गया था। इस हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

ये भी देखें-