Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने एक बार फिर CRPF पर हमला किया, 2 जवान शहीद, 3 घायल

सांकेतिक तस्वीर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में CRPF के 2 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हुए हैं। ये हमला पंपोर बाईपास के पास हुआ है। ये श्रीनगर शहर का बाहरी इलाका है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रचते रहते हैं। 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए थे, जो चौंकाने वाले थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 140 युवकों ने आतंकवाद की तरफ रुख किया था, वहीं इस साल यानी 2020 में केवल 9 महीनों में ही 130 युवक आतंकी बने।

अधिकारियों के मुताबिक, 2020 में 130 युवक आतंकी बने, जिसमें 55 मारे गए हैं और 29 को पकड़े जाने का भी दावा किया गया है। इसमें से 46 आतंकियों की तलाश की जा रही है।

जिन आतंकियों को पकड़ा जाता है, उनमें ज्यादातर लोकल युवक हैं, विदेशी आतंकियों को सीधा ढेर करने की रणनीति है।

घाटी में जो युवा आतंकवाद की तरफ जा रहे हैं, उनके लिए भारतीय सेना ‘ऑपरेशन मां’ चला रही है, इसके तहत आतंकियों के परिजनों को उनके सामने लाया जाता है, उनसे हथियार डालने के लिए कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 66 लाख से ज्यादा, 24 घंटे में आए 74,442 नए मामले

इससे प्रभावित होकर बीते एक साल में 70 से ज्यादा युवक अपने घरों में वापस लौटे। ये युवक पहले आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे।

आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में 246 आतंकी मारे गए थे, इनमें 160 के करीब लोकल आतंकी थे। साल 2019 में मारे जाने वाले 152 आतंकियों में से दो तिहाई लोकल थे। 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर और पोस्टर बॉय बुरहान वानी की मौत के बाद ही कश्मीरी युवाओं का रुख आतंकवाद की ओर तेजी से बढ़ा था।

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक बुरहान वानी की मौत के बाद 500 से ज्यादा युवा आतंकी बन गए थे।

ये भी देखें-