Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: आतंक की राह छोड़ने वाले तनवीर की मौत, बौखलाए आतंकियों का हुआ शिकार

सांकेतिक तस्वीर

Jammu and Kashmir: तनवीर सोफी एक साल पहले आतंकी था और एक आतंकी संगठन के लिए काम करता था। बाद में उसने सरेंडर कर दिया था और वह सामान्य जीवन की ओर लौट रहा था।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच जो युवा आतंक की राह को छोड़कर सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं, आतंकी उन्हें निशाना बना रहे हैं।

ताजा मामला ये है कि आतंक की राह को छोड़कर सामान्य जीवन की ओर लौट रहे तनवीर आलम सोफी की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। तनवीर पर 15 अक्टूबर को आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था।

इस हमले में तनवीर की हालत गंभीर थी और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

बता दें कि तनवीर सोफी एक साल पहले आतंकी था और एक आतंकी संगठन के लिए काम करता था। बाद में उसने सरेंडर कर दिया था और वह सामान्य जीवन की ओर लौट रहा था।
 
15 अक्टूबर को वह अपनी दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान आतंकियों ने उस पर हमला किया और उसे गोलियों से भून दिया।

बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि आतंकी घाटी में हमले कर रहे हैं।

ये भी देखें-