Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

देश में कोरोना (Corona Update) से अब तक 70,78,123 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 62,077 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Coronavirus

अगर कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए, तो देश में कुल 10,25,23,469 कोरोना के सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 11,40,905 सैंपल कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona Update) के बढ़ते मामलों की संख्या में कुछ लगाम लगी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,129 नए मामले सामने आए हैं और 578 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना (Corona Update) के कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई है, जिसमें 6,68,154 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से कुल 1,18,534 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- PHOTOS: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सुकना वार मेमोरियल में अर्पित की श्रद्धांजलि

देश में कोरोना से अब तक 70,78,123 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 62,077 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए, तो देश में कुल 10,25,23,469 कोरोना के सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 11,40,905 सैंपल कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। ये देश के लिए एक राहत की खबर है।

देश में कोरोना का रिकवरी रेट 89.99 प्रतिशत है, वहीं एक्टिव मरीज 8.49 प्रतिशत हैं। डेथ रेट 1.50 प्रतिशत है। इसके अलावा रोजाना होने वाले टेस्ट के दौरान संक्रमण निकलने की दर 4.39 प्रतिशत है। भारत बाकी देशों की तुलना में जल्दी रिकवर हो रहा है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें