Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने जवान को किडनैप किया, गाड़ी में आग लगाई

सांकेतिक तस्वीर।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात सेना की टीए का जवान मुजफर मंजूर अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में रामवहामा इलाके में आतंकियों ने बंदूक की दम पर उसे रोक लिया और अपने साथ ले गए।

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस वजह से आतंकी (Terrorists) बौखलाए हुए हैं और सेना के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

ताजा मामला साउथ कश्मीर के कुलगाम इलाके का है। यहां आतंकियों ने सेना के एक जवान को किडनैप कर लिया है। किडनैपिंग से पहले आतंकियों ने जवान की कार रोकी, फिर उसमें आग लगा दी।

जैसे ही इस घटना के बारे में सेना को मालूम हुआ, वैसे ही सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मैथिलीशरण गुप्त जयंती विशेष: ‘वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं’

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात सेना की टीए का जवान मुजफर मंजूर अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में रामवहामा इलाके में आतंकियों ने बंदूक की दम पर उसे रोक लिया और अपने साथ ले गए।

आतंकियों की कायरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जवान की कार को भी आग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और सेना मौके पर पहुंची।

जवान के परिजनों से भी बात की जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने जली हुई कार बरामद कर ली है।

आतंकियों ने पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया है, बल्कि आतंकियों ने दो साल पहले जून 2018 में भी सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण किया था। औरंगजेब भी अपने घर लौट रहा था।

ये भी देखें-