Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में जवान दीपक कुमार शहीद, मां और पत्नी के रुक नहीं रहे आंसू

शहीद जवान दीपक कुमार (Deepak Kumar) गांव जुड्डी (कोसली) के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम छा गया। पत्नी और मां की रो-रोकर हालत खराब है।

रेवाड़ी: कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के जवान दीपक कुमार (Deepak Kumar) शहीद हो गए। बता दें कि आतंकियों ने भारतीय सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर बुधवार को हमला किया था।

शहीद जवान दीपक कुमार (Deepak Kumar) गांव जुड्डी (कोसली) के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम छा गया। पत्नी और मां की रो-रोकर हालत खराब है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज घर पहुंचने की संभावना है।

शहीद जवान दीपक कुमार 37 साल के थे और उन्होंने 2005 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। इस समय वह आरआर बटालियन 24 में काम करते थे और उनकी ड्यूटी कश्मीर के कुलगाम जिले में थी।

भारतीय वायुसेना के बेड़े में जुड़े 3 और राफेल विमान, पाकिस्तान और चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब

बुधवार को हुए आतंकी हमले में कुल 4 जवान घायल हुए थे, जिसमें से दीपक कुमार शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी नवगठित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। वह अपने मां-पिता के इकलौते बेटे थे। दीपक का एक 10 साल का बेटा है।

दीपक के पिता भी सेना में थे, लेकिन अब उनका देहांत हो चुका है। उनके परिवार में मां, पत्नी और बच्चे हैं।