Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में 44 दिनों बाद आए सबसे कम मामले, दिल्ली में भी बेहतर हुए हालात

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे काफी कम हो रहा है। 27 मई को पिछले 2 महीने के मुकाबले सबसे कम नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

भारत में 44  दिन बाद कोरोना (COVID-19) के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 86 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 75 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 18 हजार के पार पहुंच गया है।

28 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,86,364 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,75,55,457 पर पहुंच गई है।

चीन की उल्टी गिनती शुरू: जो बाइडन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को दिया आदेश

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,660 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,18,895 हो गई है। भारत में इस वक्त 23,43,152 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 48 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,59,459 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,48,93,410 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा पुलिस ने 6 भटके नौजवानों को आतंकी बनने से रोका

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 20,57,20,660 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 27 मई को 20,70,508 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 27 मई तक कुल 33,90,39,861 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे काफी कम हो रहा है। 27 मई को पिछले 2 महीने के मुकाबले सबसे कम नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,072 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 117 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

ये भी देखें-

दिल्ली में रिकवरी रेट करीब तीन गुना तक बढ़ गया है। वहीं, 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीज 3725 ठीक हुए हैं। अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.50 फीसदी हो गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14,22,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं रिकवरी 13,82,359 लोगों की हुई है। जबकि संक्रमण से 23,812 मौत हुई है। अब यहां कुल सक्रिय मामले 16,378 हैं।