Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से हाहाकार, ‘ओमीक्रोन’ के एक दिन में रिकॉर्ड 495 नए मामले सामने आये

Medics and relatives wearing protective suits carry the mortal remains of a Coronavirus patient Death. Credit/Manvender Vashist)(PTI10-05-2020_000120B)

भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के नए वैरियेंट ‘ओमिक्रॉन (Omicron)’ के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस वैरियेंट से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है।

सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे की ये थी मुख्य वजह, रक्षा मंत्री को सौंपी गई ये रिपोर्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, ओमिक्रॉन (Omicron) वैरियेंट के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए रूटीन डाटा के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है। करीब दो सौ दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले, पिछले वर्ष 10 जून को संक्रमण के 91,702 मामले सामने आए थे।

मंत्रालय के अनुसार, देश में 325 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गयी है,जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 फीसदी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 71,397 की बढ़ोतरी हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 97.81 फीसदी हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 6.43 फीसदी वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है। वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,41,009 हो गयी है। देश में अभी तक संक्रमण रोधी टीके की 148.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (Coronavirus) की तीसरी लहर आ गई है। शहर में बुधवार को 10 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण दर 10 फीसदी पर पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि अभी सभी मरीजों के नमूनों का जीनोम की इंडेक्सिंग मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम इंडेक्सिंग किया जा रहा है।

मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, दिल्ली में 10 हजार के करीब नए मामले आ सकते हैं और संक्रमण दर 10 फीसदी तक पहुंच सकती है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी तक सभी मरीजों के नमूने जीनोम इंडेक्सिंग के लिए भेज रही थी, ताकि देश में ‘ओमिक्रॉन (Omicron)’  स्वरूप के प्रसार का आकलन किया जा सके।