Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत-चीन सीमा विवाद: LaC पर भारत की परीक्षा लेने के चक्कर में चीन ने अपनी साख गंवा दी- विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) II फाइल फोटो।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वें वार्षिक बैठक के एक सत्र में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने एक बयान में कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन (China) के साथ सात महीने लंबे सीमा गतिरोध में भारत की परीक्षा ली जा रही थी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौती पर खरा उतरेगा।

LoC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भातीय जवानों ने उसके 5 सैनिक मार गिराए

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LaC) पर हुए ‘‘घटनाक्रमों’’ को ‘‘बेहद परेशान’’ करने वाला बताते देते हुए विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने कहा कि एलएसी पर जो कुछ भी हुआ वह चीन (China) के हित में नहीं है क्योंकि सीमा पर चीन भारत में साख गंवाने की आशंका का सामना कर रहा है जिसे हाल के दशकों में बड़ी सूझबूझ से विकसित किया गया था।

Jharkhand: नक्सल प्रभावित इलाके के इस युवक ने मनवाया अपनी काबिलियत का लोहा, देशभर में हो रही वाहवाही

एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बताया कि इन घटनाक्रमों ने कुछ बहुत ‘‘बुनियादी चिंताएं’’ पैदा कर दी है क्योंकि ‘‘अन्य पक्ष’’ ने एलएसी (LaC) का सम्मान करते हुए समझौतों का पालन नहीं किया है। विदेश मंत्रालय ने बकायदा इस बात को भी कहा है।

विदेश मंत्री (S Jaishakar) से वहां मौजूद पत्रकारों ने जब ये पूछा कि क्या चीन-भारत सीमा (India-China Border) पर गतिरोध लंबा चलेगा या इसमें कोई सफलता मिलने की उम्मीद है? एस पर एस जयशंकर ने जवाब देते हुये कहा कि ‘‘ मैं किसी तरह का पूर्वानुमान नहीं लगाऊंगा कि क्या यह करना आसान होगा या नहीं अथवा समय सीमा क्या होगी?’’