Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, दिल्ली में 98 दिन बाद आए 1500 से ज्यादा नए केस

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 25 मार्च को 98 दिन बाद राजधानी में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 59 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

26 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 59,118 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,46,652 पर पहुंच गई है।

आज किसानों का देशव्यापी ‘भारत बंद’, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद?

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 257 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,60,949 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,21,066 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 32,987 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,12,64,637 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 5,55,04,440 लोगों को टीका लग चुका है।

भारतीय नौसेना ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, लक्षद्वीप के समुद्री इलाके से 3000 करोड़ के ड्रग्स व हथियार बरामद

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 मार्च को 11,00,756 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 मार्च तक कुल 23,86,04,638 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 25 मार्च को 98 दिन बाद राजधानी में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए। 25 मार्च को बीते 24 घंटे में यहां 1515 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को कोरोना के 1,547 नए मामले सामने आए थे।

ये भी देखें-

वहीं, 5 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। जबकि 903 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 6,52,742 मामले आ चुके हैं। इनमें से 6,36,267 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 10,978 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5497 हो गई है।