Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में 75 दिनों बाद आए कोरोना के सबसे कम केस, दिल्ली में भी सुधरे हालात

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। 14 जून को यहां कोरोना के 131 नए मामले आए। 22 फरवरी के बाद ये कोरोना के सबसे कम केस हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 2,500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 77 हजार के पार पहुंच गया है।

15 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 60,471 नए मामले सामने आए हैं। बीते 75 दिनों बाद ये सबसे कम आंकड़े हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,70,881 पर पहुंच गई है।

लातेहार मुठभेड़ केस: CID के हाथों सौंपी गई जांच, गोली चलाने वाले जवान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,726 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,77,031 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,13,378 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 82 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,17,525 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,82,80,472 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नक्सलियों के खात्मे के लिए मिलाया हाथ, इस 15 लाख के इनामी नक्सली की तलाश

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 25,90,44,072 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 जून को 17,51,358 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 14 जून तक कुल 38,13,75,984 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। 14 जून को यहां कोरोना के 131 नए मामले आए। 22 फरवरी के बाद ये कोरोना के सबसे कम केस हैं।

ये भी देखें-

वहीं, पिछले 24 घंटे में 16 और लोगों ने जान गंवा दी। जबकि संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसदी रह गई। इस दौरान 355 लोग स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 24,839 हो गई है। वहीं, कुल 14,03,205 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से घर गए हैं।