Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 45,951 नए केस, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 29 जून को कोरोना (Coronavirus) के 101 नए मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 800 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 98 हजार के पार पहुंच गया है।

30 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 45,951 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई है।

बिहार: झारखंड पुलिस की छापेमारी में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 817 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,98,454 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,37,064 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 94 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 60,729 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,94,27,330 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने SPO के घर में घुसकर मचाया मौत का तांडव, मां की बांहों से लिपटे 18 माह के मासूम को जमीन पर पटका

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 29 जून को 19,60,757 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 29 जून तक कुल 40,01,00,044 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 29 जून को कोरोना (Coronavirus) के 101 नए मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 28 जून को 0.10 से आंशिक रूप से बढ़कर 0.15 हो गई। पिछले 24 घंटे में 101 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 14,34,094 हो गए हैं।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 14,07,592 हो गई है। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ राजधानी में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,971 पहुंच गई। एक्टिव मामले 1 मार्च के बाद सबसे कम यानी 4 महीने के निचले स्तर पर हैं। यहां अब एक्टिव केसों की संख्या 1531 है।