Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 42,625 नए केस, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 3 अगस्त को 50 कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 65 लोग स्वस्थ भी हुए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 17 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 25 हजार के पार पहुंच गया है।

4 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,625 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,17,69,132 पर पहुंच गई है।

1971 भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय मशाल सियाचिन ग्लेशियर पहुंची

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 562 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,25,757 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,10,353 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 9 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,668 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,09,33,022 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, फायरिंग में पुलिस का जवान और स्थानीय नागरिक घायल

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 48,52,86,570 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है, जिसमें बीते 24 घंटे में 62,53,741 लोगों ने वैक्सीन लिया। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 3 अगस्त को 18,47,518 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 3 अगस्त तक कुल 47,31,42,307 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 3 अगस्त को 50 कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 65 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 64,276 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.08 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल जांच में 39,498 आरटी-पीसीआर से और 24,778 एंटीजन से की गई।

ये भी देखें-

यहां कुल मौतों का आंकड़ा 25,058 है। फिलहाल 519 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 174अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 291 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 04 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 282 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 38 लाख 56 हजार सैंपल की जांच हो गई है।