Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में आए 41,806 नए मामले, दिल्ली में एक मरीज की मौत

ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 77 नए मामले सामने आए हैं। 

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 11 हजार के पार पहुंच गया है।

15 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 41,806 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,09,87,880 पर पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सीमा में पाक ड्रोनों की घुसपैठ लगातार जारी, BSF ने उड़ती हुई चीज पर चलाई गोलियां

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 581 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,11,989 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,32,041 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 1 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 39,130 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,01,43,850 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारतीय सेना ने चीन के साथ मौजूदा झड़प की खबरों को निराधार बताया, कहा- चीन के साथ सैन्य समझौता कायम

बीते 24 घंटे में 34,97,058 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी। इसके साथ ही 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 39,13,40,491 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 जुलाई को 19,43,488 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 14 जुलाई तक कुल 43,80,11,958 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूपी एटीएस को मिली एक और बड़ी सफलता, 3 आतंकियों को दबोचा,15 अगस्त से पहले धमाके की थी योजना

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। 14 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। 77 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,281 हो गई है। अब तक 25,021 कोविड मरीजों की मौत हुई है।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 688 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 76 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 14,09,572 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान कोविड के 76,095 टेस्ट किए गए, इसमें से 54,159 RT-PCR और एंटीजन 21,936 टेस्ट थे। टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,25,03,065 हो गया है।