Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में 111 दिन बाद आए सबसे कम नए केस, देखें ताजा अपडेट

राजधानी दिल्ली (Delhi) में हालात काफी बेहतर हो गए हैं। यहां पिछले साल 15 अप्रैल के बाद पहली बार पिछले एक दिन में सबसे कम कोरोना (Coronavirus) मरीज मिले हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है।

6 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 34,703 नए मामले सामने आए हैं। ये बीते 111 दिनों बाद आए सबसे कम मामले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,06,19,932 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बह रही विकास की बयार, नक्सली प्रभाव को कम करने के लिए सुरक्षाबलों को मिली ये सौगात

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 553 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,03,281 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,64,357 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 97 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 51,864 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,97,52,294 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

देश पूरी तरह सुरक्षित, किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से तैयार: रक्षा मंत्री

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 5 जुलाई को 16,47,424 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 5 जुलाई तक कुल 42,14,24,881 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले साल 15 अप्रैल के बाद पहली बार पिछले एक दिन में सबसे कम कोरोना (Coronavirus) मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में 54 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग ने यह भी बताया कि पिछले एक दिन में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इस दौरान 132 मरीजों को स्वस्थ्य घोषित भी किया गया।

ये भी देखें-

वहीं, पिछले एक दिन में 61,405 सैंपल की जांच की गई थी जिनमें 0.09 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,34,608 हो चुकी है जिनमें से अब तक 14.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 24,997 पर पहुंच गई है। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 912 हो चुकी है। यह पिछले साल 10 अप्रैल के बाद सबसे कम है।