Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 2,08,921 नए केस, दिल्ली में 156 मरीजों की मौत

file photo

कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रही राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। यहां हर रोज लाखों नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 71 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 11 हजार के पार पहुंच गया है।

26 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,08,921 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,71,57,795 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सली हमले की योजना बना रहे तीन नक्सलियों को धर-दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,157 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,11,388 हो गई है। भारत में इस वक्त 24,95,591 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 43 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,95,955 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,43,50,816 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

महज कुछ ही घंटों में ओडीशा-प. बंगाल के तट से टकराने वाला है भीषण चक्रवाती तूफान यास

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 20,06,62,456 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 मई को 22,17,320 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 मई तक कुल 33,48,11,496 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रही राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 25 मई शाम के करीब चार बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है। 30 मार्च को 992 केस की पुष्टि हुई थी।

ये भी देखें-

इसी के साथ शहर में संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 156 मरीजों की कोरोना से जान गई है और 4,251 मरीज रिकवर हुए हैं। इस समय शहर में 21,739 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब तक 13,74,682 लोग ठीक हुए हैं और 23,565 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है।