Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 70,421 नए केस, दिल्ली में भी कोरोना का कहर थमा

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते कुछ दिन से कोरोना (Coronavirus) के नए मामले 300 से कम आ रहे हैं। संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 74 हजार के पार पहुंच गया है।

14 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 70,421 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 पर पहुंच गई है।

भारत के खिलाफ ड्रैगन की खतरनाक चाल, नेपाल-तिब्बत के सरहदी गांवों में नागरिक के तौर पर अपनी सेना बसा रहा चीन

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3921 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,74,305 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,73,158 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 81 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,19,501 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने किया कोयंबटूर का पहला दौरा, भारतीय वायु सेना के प्रशासनिक कॉलेज का लिया जायजा

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 25,48,49,301 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 13 जून को 14,92,152 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 13 जून तक कुल 37,96,24,626 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते कुछ दिन से कोरोना (Coronavirus) के नए मामले 300 से कम आ रहे हैं। संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है। दिल्ली में 13 जून को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 255 नए मरीज मिले हैं, वहीं 23 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

ये भी देखें-

बुलेटिन के अनुसार, आज 376 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,139 हो गई है और 1,037 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 3,466 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,02,850 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,823 पर पहुंच गया है।