Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आंकड़े हुए 1 करोड़ 13 लाख के पार

फाइल फोटो।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 61 दिन बाद एक बार फिर 24 घंटे के अंतराल में 400 से अधिक कोरोना (Coronavirus) के नए मामले आए हैं।

भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में ये आंकड़े 1 करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

12 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 23,285 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,08,846 पर पहुंच गई है।

झारखंड: लोहरदगा पुलिस ने एक पूर्व नक्सली को हथियार के साथ धर दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 117 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,58,306 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,97,237 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 15,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,09,53,303 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,61,64,920 लोगों को टीका लग चुका है।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 11 मार्च को 7,40,345 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 11 मार्च तक कुल 22,49,98,638 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 61 दिन बाद एक बार फिर 24 घंटे के अंतराल में 400 से अधिक कोरोना (Coronavirus) के नए मामले आए हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मार्च के पहले हफ्ते से दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में 69,810 सैंपल की जांच की गई और इसमें से 0.59 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

ये भी देखें-

इसके साथ ही अब दिल्ली कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,42,439 पहुंच गई है, जबकि 11 मार्च को 286 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 6,29,485 मरीज ठीक हो चुके हैं। 11 मार्च को इस वायरस की वजह से 3 और मरीजों की जान चली गई और अब तक इस 10,934 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2020 हो गई।