Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 99,56,558, दिल्ली में आए 1,547 नए केस

राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,11,994 हो गए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 99 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 300 से अधिक मरीजों की जान गई है। 17 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 24,010 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 99,56,558 पर पहुंच गई है।

Corona Vaccine: खुशखबरी! भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘Covaxin’ के पहले फेज का क्लीनिकल ट्रायल सफल

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 355 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,44,451 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,22,366 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 94 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 33,291 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 94,89,740 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़, एक आतंकी गिरफ्तार

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 16 दिसंबर को 11,58,960 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 16 दिसंबर तक कुल 15,78,05,240 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

वहीं, राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,11,994 हो गए हैं। वहीं 32 मौतें दर्ज की गई हैं और यहां अब तक कुल 10,147 मौतें हुई हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में  2,734 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल  5,88,586 लोग अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं। राजधानी में फिलहाल 13,261 सक्रिय मामले हैं।