Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में करोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,08,80,603, दिल्ली में आए 142 नए केस

Coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना (Coronavirus) से राहत की खबर है। यहां 11 फरवरी को कोरोना के 142 नए मामले आए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 80 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

12 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 9,309 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,80,603 पर पहुंच गई है।

LAC पर तेजी से खाली हो रहा पैंगोंग सो का इलाका, चीन ने 2 दिन में हटाए 200 से अधिक टैंक

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 87 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,447 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,35,926 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 15,858 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,05,89,230 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 75,05,010 लोगों को टीका लग चुका है।

महाराष्ट्र: गड़चिरोली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सेक्शन कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 11 फरवरी को 7,65,944 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 11 फरवरी तक कुल 20,47,89,74 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना (Coronavirus) से राहत की खबर है। यहां 11 फरवरी को कोरोना के 142 नए मामले आए। वहीं पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई। साथ ही 135 मरीज ठीक हुए हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 6,36,529 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 6,24,592 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,886 हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में 1051 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 13 लाख 88 हजार 92 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 64,328 सैंपल की जांच हुई।