महाराष्ट्र: गढ़चिरोली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सेक्शन कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली (Naxali) मंगलू कुडियामी 2018 से नक्सलियों के सांद्रा दलम के साथ काम कर रहा था और 2019 की कुर्ताघाट पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शामिल था।

Naxalites

प्रतिकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां भंगारमपेठा क्षेत्र के कुर्ताघाट के जंगलों से दो खूंखार नक्सलियों (Naxali) को हिरासत में लिया गया है। जिला पुलिस ने इस बाबत जानकारी साझा की है।

चीन की मदद से पाक ने चली खूफिया चाल, भारतीय जवानों के सामने ISI की हसीनायें बिछा रही अदाओं का जाल

गड़चिरोली पुलिस के अनुसार, दमरांचा पुलिस दस्ते के सी-60 कमांडो और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में नक्सली (Naxali) मंगलू कुडियामी (20 वर्ष) और मदन्या सूर्या तलांडी उर्फ मदन्या (38 वर्ष) को कुर्ताघाट जंगल से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि गिरफ्तार नक्सली (Naxali) मंगलू कुडियामी 2018 से नक्सलियों के सांद्रा दलम के साथ काम कर रहा था और 2019 की कुर्ताघाट पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शामिल था। वहीं मदन्या सूर्या 2005 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन में शामिल हो गया और मौजूदा समय में इद्दापल्ली जन मिलिशिया कंपनी का ‘सेक्शन कमांडर’ था। दोनों के खिलाफ गड़चिरोली जिले और पड़ोसी छत्तीसगढ़ के कई थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें