Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, दिल्ली में खौफनाक हुए हालात

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,224 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 92 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 34 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 450 से अधिक मरीजों की जान गई है।

25 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,376 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 92,22,217 पर पहुंच गई है।

भारत का मित्र इजराइल बनायेगा स्मारक, 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों की याद में ऐलात में बनेगा एक चौक

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 481 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,34,699 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,44,746 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 86 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 37,816 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 86,42,771 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का निधन, सोनिया गांधी ने जताया दुख

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 नवंबर को 11,59,032 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 24 नवंबर तक कुल 13,48,41,307 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है। दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,224 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 5,40,541 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4,943 मरीज ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अभी 38,501 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंची है। दिल्ली में 24,000 से ज्यादा RT-PCR टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए हैं। देश की राजधानी में अभी रिकवरी रेट 91.28% है जबकि एक्टिव मरीज 7.12% प्रतिशत हैं। दिल्ली में डेथ रेट 1.59% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.14% पर पहुंच गया है।