Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोरोना ने छीनी CRPF जवान की जिंदगी, ढाई महीने से लड़ रहे थे जंग

सांकेतिक तस्वीर

बयाना (राजस्थान): जम्मू कश्मीर में तैनात CRPF के ASI की कोरोना (Coronavirus) की वजह से मौत हो गई। जवान का नाम सुवालाल जाटव है और वह 48 साल के थे।

मंगलवार सुबह मृतक एएसआई का शव पैतृक गांव ब्रह्मबाद पहुंचा। लेकिन सुवालाल के परिजन उनको शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से गांव वालों ने बयाना- बसेड़ी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर बैठ गईं।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, भारत पर किया ये ट्वीट

सूचना पर बयाना एसडीएम सुनील आर्य, डिप्टी एसपी खींप सिंह राठौड़ और तहसीलदार जीपी बंसल मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया। पूरे मामले में 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बाद में परिजनों ने पीपीई किट पहनकर मृत एएसआई का अंतिम संस्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि मृत ASI बीते ढाई महीने से कोरोना से लड़ रहे थे। उनका शव पीपीई किट में आया था।