Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 97,96,770, दिल्ली में आंकड़ा 6 लाख के पार

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,575 नए केस सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 97 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 42 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 400 से अधिक मरीजों की जान गई है।

11 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 29,398 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 97,96,770 पर पहुंच गई है।

Farmers Protest: कोरोना की चपेट में आए सिंघु बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के 2 IPS ऑफिसर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 414 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,42,186 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,63,749 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 92 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 37,528 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 92,90,834 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 दिसंबर को 8,72,497 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 दिसंबर तक कुल 15,16,32,223 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1575 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों का कुल आंकड़ा 6 लाख 1 हजार 150 पहुंच गया है। दिल्ली में 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई है और राजधानी में मौत का कुल आंकड़ा 9874 पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे में 3307 मरीज ठीक हुए, इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 5,72,523 हो गया है।