Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में नहीं हुई किसी की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 27 अगस्त को भी कोरोना (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 17वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 26 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 37 हजार के पार पहुंच गया है।

28 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,26,49,947 हो गया है।

ये हैं दुनिया की सबसे कमजोर सेनाएं, नहीं कर सकीं अपने नागरिकों की हिफाजत

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 509 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,37,370 गई है। भारत में इस वक्त 3,59,775 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 18 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31,374 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,18,52,802 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Indian Army ने लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की मुफ्त कोचिंग, कराई जाएगी IIT-NEET की तैयारी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 27 अगस्त को 17,61,110 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 27 अगस्त तक कुल 51,68,87,602 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 27 अगस्त को भी कोरोना (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक यहां कुल 25,080 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। वहीं, 46 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 14,37,656 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है।

ये भी देखें-

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 17वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राजधानी में 27 अगस्त को बीते 24 घंटे में 62 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब तक कुल 14,12,164 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। अभी यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 412 है।