Indian Army ने लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की मुफ्त कोचिंग, कराई जाएगी IIT-NEET की तैयारी

भारतीय सेना (Indian Army) की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने लद्दाख (Ladakh) के बच्चों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू की है।

Indian Army Recruitment 2021

भारतीय सेना (Indian Army) लद्दाख (Ladakh)  के बच्चों को आईआईटी-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। इसके लिए 34 लड़कियों सहित 55 छात्रों का चयन किया गया है।

भारतीय सेना (Indian Army) की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने लद्दाख (Ladakh) के स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू की है। सेना यहां के बच्चों को आईआईटी-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। इसके लिए 34 लड़कियों सहित 55 छात्रों का चयन किया गया है।

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद क्या होगा वहां बॉलीवुड का भविष्य, तालिबानी प्रवक्ता ने कही ये बात

इन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन राष्ट्रीय अखंडता और शैक्षिक विकास संगठन (एनआईईडीओ) की ओर से आयोजित एक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। इसका उद्घाटन 24 अगस्त को लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने किया। 

ये भी देखें-

बता दें कि 26 अप्रैल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), राष्ट्रीय अखंडता और शैक्षिक विकास संगठन (एनआईईडीओ) और भारतीय सेना (Indian Army) के बीच लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स परियोजना के लिए करार हुआ था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें