Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 3 करोड़ 29 लाख के पार, दिल्ली में आए 35 नए केस

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 3 सितंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 35 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगी है। यहां हर रोज लगभग 40 से 50 हजार के बीच नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गया है।

इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है। 4 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,618 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,29,45,907 हो गया है।

जम्मू-कश्मीर: शहीद जवानों को सम्मानित करने के लिए उनके नाम पर होंगे सरकारी स्कूलों के नाम

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 330 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,40,225 गई है। भारत में इस वक्त 4,05,681 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 21 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,385 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,21,00,001 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

बिहार: STF और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 सैप जवानों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 3 सितंबर को 17,04,970 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 3 सितंबर तक कुल 52,82,40,038 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 3 सितंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 35 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या कुल आंकड़ा 14,37,874 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

ये भी देखें-

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 22वां मौका है जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक 25,082 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 362 है। वहीं, 3 सितंबर को 24 घंटे में 17 मरीज डिस्चार्ज हुए, इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा अब 14,12,430 हो गया है।