Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 38,667 नए केस, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन नहीं हुई किसी की मौत

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 13 अगस्त को लगातार तीसरे दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 30 हजार के पार पहुंच गया है।

13 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,667 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 478 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,30,732 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,87,673 एक्टिव मामले हैं।

झारखंड: नक्सलवाद पर सरकारी एजेंसियों का प्रहार, अब तक राज्य के 32 नक्सलियों की करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 13 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 35,743 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,13,38,088 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 13 अगस्त को 22,29,798 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 13 अगस्त तक कुल 49,17,00,577 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश: बालाघाट में नक्सलियों की कमर तोड़ने की तैयारी में पुलिस, चला रही सर्च ऑपरेशन

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 13 अगस्त को लगातार तीसरे दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,36,988 पर पहुंच गया है।

ये भी देखें-

राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 84 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है। इसके साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 14,11,452 पहुंच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 468 है। राजधानी में कोरोना से अब तक 25,068 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है।