Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 42 हजार के पार, दिल्ली में आए 36 केस

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की घटती रफ्तार ने बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 36 नए केस सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 31 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 42 हजार के पार पहुंच गया है।

10 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 34,973 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,31,74,954 हो गया है।

भारत किसी भी चुनौती को स्वीकार करने को तैयार, हम अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम- राजनाथ सिंह

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 260 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,42,009 गई है। भारत में इस वक्त 3,90,646 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 23 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 37,681 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,23,42,299 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखण्ड के नये राज्यपाल, राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल बदले

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 9 सितंबर को 17,87,611 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 9 सितंबर तक कुल 53,86,04,854 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की घटती रफ्तार ने बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 36 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,38,118 पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है। राहत की बात है कि यह लगातार दूसरे दिन देखने को मिला कि कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,083 है। स्वास्थ्य विभाग के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 415 है। वहीं, 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 35 मरीजों के बाद कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,12,620 हो गई है।