रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखण्ड के नये राज्यपाल, राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल बदले

नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि को तमिलनाडु का नया राज्यपाल बनाया गया है। हालांकि असम के प्रोफेसर जगदीश मुखी नियमित व्यवस्था होने तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

President Ramnath Kovind

भारत के राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद ने पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड के नए राज्यपालों (Governors) की नियुक्ति कर दी है। राष्ट्रपति भवन के प्रेस रिलीज के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जो पंजाब के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब पंजाब के राज्यपाल होंगे।

BRICS Summit: 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत ने की अध्यक्षता, अफगानिस्तान संकट पर हुई चर्चा

वहीं नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि को तमिलनाडु का नया राज्यपाल बनाया गया है। हालांकि असम के प्रोफेसर जगदीश मुखी नियमित व्यवस्था होने तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

इस प्रेस रिलीज के अनुसार, राष्ट्रपति (President) ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को बतौर राज्यपाल नियुक्त किया है। प्रेस रिलीज के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें